वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,पोप फ्रांसिस ने गर्मजोशी से किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वेटिकन सिटी पहुंचे जहा उन्होंने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है ।मालूम हो कि पोप से मुलाकात के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।बता दे कि पोप फ्रांसिस ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु है और उनसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात थी।वेटिकन सिटी पहुंचने पर पोप फ्रांसिस ने उन्हें गले लगाकर स्वागत किया।

वेटिकन सिटी पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उसके बाद उन्होने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की ।दोनों लोगो के बीच 20 मिनट की मुलाकात निर्धारित थी लेकिन बैठक करीब एक घंटे तक चली ।इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे । पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान पोप को भारत आने का न्योता भी दिया है ।पीएम मोदी ने कहा कि संत पोप फ्राँसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया।






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…






वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,पोप फ्रांसिस ने गर्मजोशी से किया स्वागत