आजादी का अमृत महोत्सव :1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में नवादा जिले के एतवा, जवाहिर एवं कारू रजवार ने अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के,इनकी गौरवगाथा से अनभिज्ञ है आज की युवा पीढ़ी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद

1857 का प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन देशव्यापी था। इस आंदोलन में बिहार के नवादा और आसपास का इलाका काफी सक्रिय रहा था। इस इलाके में अंग्रेजों के खिलाफ लंबे समय तक लड़ाई लड़ी गई थी, जिसमें एतवा रजवार, जवाहिर रजवार और कारू रजवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।लेकिन इतिहासकारों ने इतिहास के पन्नों मे इन योद्धाओं को जगह नहीं दी । तीनों स्वतंत्रता सेनानी महादलित परिवार से आते है।बुजुर्गो का कहना है कि उस जमाने में इनके ऊपर दो सौ रुपए का इनाम अंग्रेजो द्वारा घोषित किया गया था। अब जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो यहां के लोगों को उम्मीद है कि इन योद्धाओं का भी जिक्र दुनिया के सामने आएगा ।ताकि आने वाली पीढ़ियां इनसे सबक ले सके।  






1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में बिहार के नवादा जिले के पसई निवासी जवाहिर रजवार, कर्णपुर निवासी एतवा रजवार और रजौली के फतेह उर्फ कारू रजवार की उल्लेखनीय भूमिका रही। ब्रिटिश काल के पुराने दस्तावेजों में इनके विद्रोह के जिक्र मिलते रहे हैं। करीब 164 साल बाद उनके अतीत से लोग अब वाकिफ होने लगे हैं। 

राजभर समाज के लोगों ने नवादा के मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी राजवंशी ठाकुरबाड़ी परिसर में इन गुमनाम नायकों की आदमकद प्रतिमा स्थापित की है। ग्रामीण कहते हैं कि उनकी ये मूर्तियां आनेवाले समय में उनके योगदानों से लोगों को परिचय कराता रहेगा। नवादा और आसपास के इलाका में होनेवाले विद्रोह की घटनाओं में जवाहिर, एतवा और कारू ने अंग्रेजों को छक्के छुड़ा दिए थे। सरकारी कचहरी, बंगले, जमींदार और उसके कारिंदे की सम्पति विद्रोहियों के निशाने पर था। विद्रोहियों को जब मौका मिलता था घटना को अंजाम देने से नही चूकते थे। कई जमींदारों ने विद्रोहियों को समर्थन करना शुरू कर दिया था।ग्रामीणों का कहना है की नई पीढ़ी इन योद्धाओं से सबक ले इसके लिए प्रतिमा स्थापित की गई है।






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






News lemonchoose वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान,संस्थान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आजादी का अमृत महोत्सव :1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में नवादा जिले के एतवा, जवाहिर एवं कारू रजवार ने अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के,इनकी गौरवगाथा से अनभिज्ञ है आज की युवा पीढ़ी