नवादा :ऑटो रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ रिंकू

नवादा में बिहार बस स्टैंड के निकट एक ऑटो रिक्शा के पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति के घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बताया जाता है कि मृतक ऑटो रिक्शा पर बैठकर लिट्टी चोखा घूम घूम कर बेचा करता था ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो रिक्शा का 1 चक्का निकलकर दूर चला गया ।जिससे ऑटो रिक्शा पलट गई और रोड डिवाइडर से टकरा गई ।स्थानीय लोगो के द्वारा घायल युवक को अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके कारण लिट्टी चोखा बेचने वाले दुकानदार की मौत हो गई ।

आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।थाना अध्यक्ष नवादा नगर नरोत्तम रूद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :ऑटो रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस