किशनगंज :डीएम के आदेश पर आईसीडीएस केंद्र पर जाकर टीएचआर अंतर्गत मिलने वाले राशन की मात्रा एवं सत्यता की जांच की गई

SHARE:

  किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला पदाधिकारी, किशनगंज, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा आईसीडीएस अंतर्गत टेक होम राशन (टीएचआर)/पोषाहार वितरण के अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु प्रखंडवार पदाधिकारियों  की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सभी सात प्रखण्ड के कुल 71 पंचायत में पदाधिकारी/कर्मी अपने आवंटित पंचायत व वार्ड के अलग अलग तीन आईसीडीएस केंद्र पर जाकर टीएचआर अंतर्गत मिलने वाले राशन की मात्रा एवं सत्यता की जांच किए।






गौरतलब है कि टीएचआर वितरण हेतु टोकन प्रणाली लागू है तथा ओटीपी के माध्यम से वितरण हेतु सभी संबंधित कर्मी व पदाधिकारी को निर्देश प्राप्त है*। आज के पोषाहार वितरण हेतु सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया था कि अपने परियोजना अंतर्गत लाभार्थी यथा,गर्भवती,धात्री,कुपोषित,अति कुपोषित हेतु अलग अलग पैकेट पूर्व से तैयार कर आंगनबाड़ी केंद्र पर रखें व कोविड 19 प्रोटोकॉल के आलोक में ओटीपी सत्यापन द्वारा वितरण कराएं।

जांच में, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ,सीडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गईं थी।  जांच के उपरांत प्रतिवेदन जिलाधिकारी को आज ही समर्पित करने का निर्देश था।प्रतिवेदन प्राप्त होने पर जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा की जायगी।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई