किशनगंज :लोहागारा हाट में हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

लोहागारा हाट में हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट में दिनांक 29।08।21 को प्रवीण कुमार कर्मकार के सोना चांदी की दुकान में चार चोरो के द्वारा दुकान का टीना काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।तभी ग्रामीणों के द्वारा हो-हल्ला करने पर मौके से ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी की कई सामानों के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।जिसके तहत बहादुरगंज पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित कलाम साह से पूछताछ के उपरांत उसे जेल भेज कर चोरी की घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।






इसी कड़ी में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम उनकी टीम ने मामले में संलिप्त एक अन्य नामजद आरोपी सोनू पिता मो इस्लाम लोहागारा निवासी को उसके आवास से गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान जारी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :लोहागारा हाट में हुए सोना चांदी दुकान में चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल