दिल्ली : स्पा संचालक से घुस लेते इमरान खान एवं एक अन्य गिरफ्तार, एंटी क्रप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

दिल्ली में स्पा संचालक से घुस लेते हुए दिल्ली सरकार के दो कर्मियो को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि एंटी क्रप्शन ब्रांच की टीम ने एक कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी इमरान खान को रिश्वत लेते दबोचा है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक चालान का डर दिखाकर दोनों स्पा मालिकों को धमकाते थे और वसूली करते थे.

शिकायत कर्ता के मुताबिक लाजपत नगर में स्पा मालिकों से एक लाख रुपये हर महीने देने की डिमांड की गई थी. इसकी शिकायत स्पा मालिकों ने एंटी करप्शन ब्रांच से कर दी, जिसके बाद कारवाई की गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोविड अधिकारी रविन्द्र मेहरा पीतमपुरा में केशव महाविद्यालय में बतौर लाइब्रेरियन काम करते हैं. फिलहाल मेहरा की ड्यूटी साउथ ईस्ट जिले में कोविड अधिकारी के तौर पर है. यही नहीं शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. रविन्द्र मेहरा और सिविल डिफेंस कर्मी इमरान खान डील के लिए ओयो होटल गए थे. वहीं उनको कैश के साथ गिरफ्तार किया गया ।






जानकारी मिली है कि जिस वक्त छापेमारी हुई तब इमरान खान ने 50 हजार में से 25 हजार रुपये टॉयलेट में फ्लश कर दिए थे. वह बाकी भी फ्लश करने जा रहा था, इससे पहले उसे पकड़ लिया गया.गौरतलब हो कि कोरोना संकट के वक्त में दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती की है. लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करना इनका मुख्य काम है ।लेकिन अब ये लोग नियमो का हवाला देकर वसूली करते पकड़े गए हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली : स्पा संचालक से घुस लेते इमरान खान एवं एक अन्य गिरफ्तार, एंटी क्रप्शन टीम ने किया गिरफ्तार