किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों,राजस्व संग्रहण एवम् आंतरिक संसाधन समिति, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।साथ ही,सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,भू लगान वसूली,सेस ,मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी,भू-दान ,सरजमीं सेवा समेत कटाव निरोधक कार्य व बाढ़ संघर्षात्मक तैयारियो आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में सबसे पहले डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी अंचल में उपलब्ध संसाधन व उनका ससमय सही ढंग से उपयोग करने,नदियों में बढ रहे जल स्तर व कटाव की समीक्षा कर सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ के मद्देनजर नदियों के जल स्तर को मॉनिटर करते रहे।कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू कराए और किशनगंज में कैंप कर रहे एनडीआरएफ का सहयोग लें।नदी कटाव ,क्षतिग्रस्त तटबंध/बांध मरम्मत्ती हेतु बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण के अंचल में कार्यरत कनीय अभियंता से समन्वय बनाकर संभावित बाढ़ की विभीषिका से लोगो को राहत दिलवाएं। डोंक नदी के बढ़ते जल स्तर ,इससे हुए कटाव तथा पत्थरघट्टी में हो रहे कटाव के आलोक में फ्लड फाइटिंग कार्य करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को दिया गया।सभी अंचल में सरकारी देशी नाव उपलब्धता और निजी नाव के साथ एग्रीमेंट की समीक्षा की गई।डीएम ने निर्देश दिया कि जहा वर्तमान में नाव की तुरंत आवश्यकता है,वहां अन्य अंचल से नाव लेकर उपलब्ध करवा दें तथा दिघलबैंक के पत्थरघट्टी में आवश्यकतानुसार जीआर वितरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में डॉ प्रकाश ने क्षमता से अधिक सवारी के साथ नाव परिचालन को रोकने,निजी नाव के नियमानुसार अहर्ता पूर्ण कर परिचालन के निर्देश दिए गए। पोठिया के खरखरी में निजी नाव के ओवरलोड परिचालन की सूचना पर जांच तथा नाव की अनुज्ञप्ति,इकरारनामा,रात्रि में नाव परिचालन रोकने,लाल झंडी नाव में सुनिश्चित करवाने आदि की जांच करने का निर्देश एसडीएम को दिया गया।
इसी प्रकार वृहद परियोजनाओं के भू अर्जन यथा अररिया गलगलिया रेल लाइन,इंडो नेपाल सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के निमित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अंचल अधिकारी,ठाकुरगंज,दिघलबैंक और टेढ़ागांछ को सख्त चेतावनी दी गई और 30 अगस्त तक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।कैंप लगाकर एलपीसी बनाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने राजस्व संग्रहण कार्य कि समीक्षा उपरांत राजस्व वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया । ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलो परीमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।लंबित म्यूटेशन को अगली मीटिंग तक निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चा वितरण,सर्वे सूची के आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदीबस्त पर्चा वितरण करने हेतु अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।
सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर से समन्वय के द्वारा ऑनलाइन अपलोड,एंट्री सुनिश्चित कराए ।सरकारी भूमि,रैयती जमीन के अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।
इसी प्रकार आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई।
वाणिज्य कर, परिवहन, खनन,निबंधन, राष्ट्रीय बचत ,नगर परिषद किशनगंज,नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक,सहकारिता,विद्युत,मत्स्य,उत्पाद वन,कृषि,औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों ,प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में समाहर्ता,डॉ आदित्य प्रकाश ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।
परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्य में कोताही नहीं बरतें.
खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिला खनन विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के आलोक में गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाया गया है।
वही माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की उनका वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हेतु कार्य किया जा रहा है।डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इट भट्ठा ,पेट्रोल पंप,होटल रेस्टोरेंट व अन्य वाणिज्यिक गतिविधि करने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनका भू संपरिवर्तन कॉमर्शियल रूप में करवाए ताकि राजस्व क्षति को रोका जा सके।नियमानुसार यथाशीघ्र प्रस्ताव एसडीएम के पास भेजना सुनिश्चित करें।उत्पाद और मद्य निषेध की समीक्षा में जब्त लीकर को शीघ्र विनष्टीकरण करवाने तथा राजसात वाहनों की नीलामी कर राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया। विधिक मापक को निर्देश दिया गया कि हाट बाजार में जाकर प्रयोग में लाए जा रहे माप तौल उपकरण व बाट,बटखरा की जांच औचक रूप से करें।
साथ ही, नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों ,अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में प्रगति निराशाजनक रहने के कारण अधियाची पदाधिकारी के साथ समन्वय कर राजस्व वसूली तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।दिनांक 01 सितंबर को शिविर आयोजित कर संधारित राजस्व पंजी नौ व दस का मिलान करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया।आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान,अग्निकांड, बज्रपात,मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने हेतु निर्देश समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ और एसडीओ को दिया। कोविड काल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मृत्यु का सत्यापन कर अनुग्रह अनुदान का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लंबित एसी, डीसी बिल समायोजन शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार , डीएलएओ राशिद आलम,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सह डीसीएलआर आफाक अहमद,एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी परिवहन … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।पकड़ा … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही पदभार ग्रहण करने … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं … Read more
- पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी का पर्वरणविजय /पौआखाली विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और हनुमान मंदिर में … Read more
- किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण किशनगंज/प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट … Read more
- सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया उद्घाटन स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास … Read more
- महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राजकुमार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी परिसर … Read more
- किशनगंज :सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी,निर्माण की मांगसंवाददाता: विजय कुमार साह किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम में रेतुआ, पूर्व … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है।यह … Read more
- किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया सर्किल कार्यालय का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने सुपरविजन के लिए आए कांडों की समीक्षा के साथ साथ सर्किल कार्यालय की साफ सफाई, … Read more
- पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गांजा तस्करी मामले से जुड़े प्राथमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के दोहलिया निवासी सोहन लाल को बहादुरगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गावँ से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत … Read more
- लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभकिशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के सचिव राम लाल … Read more
- नकली युवराज बिहार में घूम घूम कर मोदी को दे रहे है गाली:उप मुख्यमंत्रीलालू यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते है लालू यादव की सरकार में सिर्फ बिहार को लूटने का किया गया काम -उप मुख्यमंत्री अररिया /अरुण कुमार बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर … Read more
- पूर्णिया की जगह अब जोगबनी से पटना जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस- सांसद*नया अररिया- विकसित अररिया का हो रहा है सपना साकार- सांसद *प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया से देंगे सीमांचल को एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन की सौगात अररिया/बिपुल विश्वास अररिया के सांसद प्रदीप … Read more
- विधायक हाजी इजहार अस्फी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर लगाई हाजरीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम विधायक हाजी इजहार असफी अजमेर पहुंचे।इस दौरान वह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर हाजरी दी। यहां उन्होंने दरगाह पर … Read more
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार की ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी को सराहा: नितिन नवीनCRIF की 1100 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृती को लेकर मिला सकरात्मक आश्वासन: नितिन नवीन पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री … Read more
- किशनगंज में गृह रक्षा वाहिनी ने अपने मुख्य मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शनकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ किशनगंज शाखा के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप बुधवार को धरना … Read more
- पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलरणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र जियापोखर में दो दिन पूर्व नीतीश सरकार के कामकाज की प्रशंसा किए जाने पर जनसुराज पार्टी के समर्थकों के द्वारा जबरन बाइक पर बैठाकर चाकू … Read more
- बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में “माई बहन मान योजना” के तहत हुआ पंजीकरणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 07 में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी “माई बहन मान योजना” के तहत स्थानीय महिलाओं का … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड के चार पंचायतों में आयोजित हुआ राजस्व महा अभियान शिविरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भूमि विवादों का निपटारा करने और आम रैयतों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के चार पंचायतों – … Read more
- न्यूरो हॉस्पिटल विराटनगर में रजत जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनअररिया /अरुण कुमार विराटनगर के न्यूरो कार्डियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी रजत जयंती मना रहा है।सप्ताह भर चलने वाले रजत जयंती समारोह के तहत अस्पताल ने बुधवार रक्तदान कार्यक्रम … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने मस्तान चौक के पास से 68.76 लीटर शराब किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 68.76 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया जिले का रहने वाला … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने देर रात लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार की रात शहर की सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लिया।एसपी ने सदर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात … Read more