किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों,राजस्व संग्रहण एवम् आंतरिक संसाधन समिति, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।साथ ही,सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,भू लगान वसूली,सेस ,मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण,एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती ,लोक भूमि अतिक्रमण ,जल संचयन का अतिक्रमण,न्यायालय वाद, भू हदबंदी,भू-दान ,सरजमीं सेवा समेत कटाव निरोधक कार्य व बाढ़ संघर्षात्मक तैयारियो आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में सबसे पहले डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी अंचल में उपलब्ध संसाधन व उनका ससमय सही ढंग से उपयोग करने,नदियों में बढ रहे जल स्तर व कटाव की समीक्षा कर सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि बाढ के मद्देनजर नदियों के जल स्तर को मॉनिटर करते रहे।कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू कराए और किशनगंज में कैंप कर रहे एनडीआरएफ का सहयोग लें।नदी कटाव ,क्षतिग्रस्त तटबंध/बांध मरम्मत्ती हेतु बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण के अंचल में कार्यरत कनीय अभियंता से समन्वय बनाकर संभावित बाढ़ की विभीषिका से लोगो को राहत दिलवाएं। डोंक नदी के बढ़ते जल स्तर ,इससे हुए कटाव तथा पत्थरघट्टी में हो रहे कटाव के आलोक में फ्लड फाइटिंग कार्य करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण को दिया गया।सभी अंचल में सरकारी देशी नाव उपलब्धता और निजी नाव के साथ एग्रीमेंट की समीक्षा की गई।डीएम ने निर्देश दिया कि जहा वर्तमान में नाव की तुरंत आवश्यकता है,वहां अन्य अंचल से नाव लेकर उपलब्ध करवा दें तथा दिघलबैंक के पत्थरघट्टी में आवश्यकतानुसार जीआर वितरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में डॉ प्रकाश ने क्षमता से अधिक सवारी के साथ नाव परिचालन को रोकने,निजी नाव के नियमानुसार अहर्ता पूर्ण कर परिचालन के निर्देश दिए गए। पोठिया के खरखरी में निजी नाव के ओवरलोड परिचालन की सूचना पर जांच तथा नाव की अनुज्ञप्ति,इकरारनामा,रात्रि में नाव परिचालन रोकने,लाल झंडी नाव में सुनिश्चित करवाने आदि की जांच करने का निर्देश एसडीएम को दिया गया।
इसी प्रकार वृहद परियोजनाओं के भू अर्जन यथा अररिया गलगलिया रेल लाइन,इंडो नेपाल सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के निमित किए जाने वाले कार्यों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अंचल अधिकारी,ठाकुरगंज,दिघलबैंक और टेढ़ागांछ को सख्त चेतावनी दी गई और 30 अगस्त तक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।कैंप लगाकर एलपीसी बनाने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने राजस्व संग्रहण कार्य कि समीक्षा उपरांत राजस्व वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया । ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलो परीमार्जन पोर्टल पर डाटा एंट्री कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।लंबित म्यूटेशन को अगली मीटिंग तक निष्पादित करने तथा ऑपरेशन अभियान बसेरा अंतर्गत पर्चा वितरण,सर्वे सूची के आधार पर भूमिहीन को जमीन बंदीबस्त पर्चा वितरण करने हेतु अधिकाधिक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।
सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर से समन्वय के द्वारा ऑनलाइन अपलोड,एंट्री सुनिश्चित कराए ।सरकारी भूमि,रैयती जमीन के अतिक्रमण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के आलोक में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया।
इसी प्रकार आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई।
वाणिज्य कर, परिवहन, खनन,निबंधन, राष्ट्रीय बचत ,नगर परिषद किशनगंज,नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक,सहकारिता,विद्युत,मत्स्य,उत्पाद वन,कृषि,औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों ,प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया। उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में समाहर्ता,डॉ आदित्य प्रकाश ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।
परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। कार्य में कोताही नहीं बरतें.
खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिला खनन विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के आलोक में गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाया गया है।
वही माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की उनका वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण हेतु कार्य किया जा रहा है।डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति गंभीरता बरतें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इट भट्ठा ,पेट्रोल पंप,होटल रेस्टोरेंट व अन्य वाणिज्यिक गतिविधि करने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनका भू संपरिवर्तन कॉमर्शियल रूप में करवाए ताकि राजस्व क्षति को रोका जा सके।नियमानुसार यथाशीघ्र प्रस्ताव एसडीएम के पास भेजना सुनिश्चित करें।उत्पाद और मद्य निषेध की समीक्षा में जब्त लीकर को शीघ्र विनष्टीकरण करवाने तथा राजसात वाहनों की नीलामी कर राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया। विधिक मापक को निर्देश दिया गया कि हाट बाजार में जाकर प्रयोग में लाए जा रहे माप तौल उपकरण व बाट,बटखरा की जांच औचक रूप से करें।
साथ ही, नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों ,अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में प्रगति निराशाजनक रहने के कारण अधियाची पदाधिकारी के साथ समन्वय कर राजस्व वसूली तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।दिनांक 01 सितंबर को शिविर आयोजित कर संधारित राजस्व पंजी नौ व दस का मिलान करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया।आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई। अनुग्रह अनुदान,अग्निकांड, बज्रपात,मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने हेतु निर्देश समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ और एसडीओ को दिया। कोविड काल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुए मृत्यु का सत्यापन कर अनुग्रह अनुदान का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। लंबित एसी, डीसी बिल समायोजन शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में समाहर्त्ता के अतिरिक्त अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार , डीएलएओ राशिद आलम,प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन सह डीसीएलआर आफाक अहमद,एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, सभी अंचल अधिकारी व राजस्व संग्रह करने वाले विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- जी डी ए गठबंधन का कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : रफीक खानकिशनगंज /प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं किशनगंज कांग्रेस के आब्जर्वर रफीक खान ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पूरी … Read more
- नहाने गए तीन बच्चे में एक का पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबा,तलाश जारीपूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी दरम्यान खेत की … Read more
- किशनगंज:तीन फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि अलग अलग मामलों के फरार तीन वारंटियों को सदर थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार की रात्रि को गिरफ्तार किया गया है।सभी अलग अलग … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 9 लाख रुपए किया जब्तकिशनगंज/ प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को एक कार से 9 लाख रुपए नगदी जप्त किया है। पुर्णिया जिले … Read more
- बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा रिपोर्ट :राजेश दुबे भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे … Read more
- बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनावकिशनगंज /राजेश दुबे बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान … Read more
- BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकातRLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा को 6 सीट … Read more
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों का टिकट काट … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है … Read more
- किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान नौ लाख तीस हजार रुपये नगद बरामदसंवाददाता/किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच … Read more
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से जबकि विजय सिन्हा लखीसराय से लड़ेंगे चुनाव बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है ।लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी … Read more
- पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तारअररिया/प्रतिनिधि सीमावर्ती क्षेत्र बाथनाहा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई … Read more
- Kishanganj:दवाई दुकान से 12 लीटर से अधिक कोडीन सिरप बरामद, दवा दुकानदार गिरफ्तार।टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ में भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त बैठक,बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को सीमा सशस्त्र … Read more
- सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य की हुई जांच, आवासन स्थल पर की गई फागिंगकिशनगंज/प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड … Read more
- विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेशठाकुरगंज/ किशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार की शाम ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग … Read more
- किशनगंज:संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा मेला ग्राउंड के पास एक घर के बरामदे के समीप एक युवक का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मिला।शव की पहचान आसिफ 25 वर्ष कागजिया बस्ती निवासी के रूप में … Read more
- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संगोष्ठी का किया गया आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार कोचाधामन द्वारा बाभन गांव स्थित सामुदायिक भवन में आवश्यक संगोष्ठी का दिव्य आयोजन राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।भाई हरिश्चंद्र जी की टोली द्वारा … Read more
