- डेटा इंट्री ऑपरेटर अंजार दानिश के नाम दर्ज है घर घर सर्वे एवं स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्य का ससमय डेटा संकलन का रिकार्ड
- कोविड टीकाकरण के साथ पल्स पोलियो अभियान और नियमित टीकाकरण सभी में अग्रणी
- बेहतर कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने प्रदान किया है प्रशस्ति पत्र
किशनगंज /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी के प्रबंधन से लेकर टीकाकरण अभियान की सफलता में अब तक डिजिटेलाइजेशन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई है। संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण जितना जरूरी है,टीकाकृत लोगों से संबंधित डेटा का संधारण भी उतना ही अहम है। इससे किसी डेमाग्राफिक एरिया में कितने लोगों का टीकाकरण हुआ है, टीका का पहला व दूसरा डोज लेने वालों की संख्या सहित ड्यू लिस्ट का पता लगाना बेहद आसान हो जाता है। टीकाकृत लोगों से संबंधित डेटा संधारण के कार्य में डेटा इंट्री ऑपरेटर की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस महत्पूर्ण जिम्मेदारी के निवर्हन में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में कार्यरत डेटा इंट्री ऑपरेटर अंजार दानिश का किरदार एक नजीर बन कर उभरा है। जिले के न कि कोविड टीकाकरण बल्कि पल्स पोलियो अभियान हो या नियमित टीकाकरण या सभी पीएचसी, सीएचसी पर बनाए गए कोल्ड चेन पर वैक्सीन के भंडारण के साथ जिला मुख्यालय से प्रखण्डों में बने कोल्ड चेन तक वैक्सीन पर निगरानी रखने की भी जिम्मेवारी इन्ही के ऊपर है ।
संक्रमण काल में भी बिना डरे सभी कार्यो को ससमय सम्पूर्ण किया :
जिले में टीका का दोनों डोज मिलाकर 4.26 लाख लोगों कोरोना का टीका लगाया गया है। जिले में 164 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं जिसमें हर दिन औसतन 100 लोगों को टीका लगाया जाता है। टीकाकृत सभी लोगों का कोविन पोर्टल पर डेटा अपडेशन का कार्य नि:संदेह चुनौतीपूर्ण है। लेकिन अंजार दानिश अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी के प्रति समर्पण के साथ कड़ी मेहनत के दम पर अब तक इस चुनौती को मात देने में बेहद कामयाब साबित हुए हैं। वह बताते हैं कि ऑन स्पॉट डेटा अपडेशन का कार्य थोड़ा जटिल है। कई लोग होते हैं। जो पोर्टल पर टीकाकरण के लिये खुद अपना स्लॉट बुक कराने के दौरान जाने-अनजाने गलत जानकारी प्रविष्ट कर देते हैं। टीकाकरण से संबंधित प्रमाणपत्र जारी करने के दौरान जब इसका पता चलता है तो लाभुकों को दोबारा सत्र स्थल पर बुलाकर उनसे सही जानकारी जुटाना होता है। फिर कभी-कभी इंटरनेट कनेक्टीविटी, पावर कट व सर्वर से जुड़ी समस्या भी होती है। कोविन पोर्टल पर अपडेट डेटा के आधार पर जिले को टीका की अगली खेप उपलब्ध कराया जाता है। इसलिये यह जरूरी है कि हर दिन इस्तेमाल में लाये गये टीका से संबंधित डेटा पोर्टल पर अपलोड हो। ताकि इस कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित ना हो। इन सभी को नजरअंदाज कर समय पर अपना कार्य संपन्न करने में बेहद तसल्ली व खुशी की अनुभूति होती है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र :
वही संक्रमण काल में जिला में कोरोना संक्रमण के घर घर सर्वे एवं प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कार्य का ससमय डेटा संकलन एवं प्रेषण में सराहनीय योगदान के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के कार्यपालक निदेशक के द्वारा अंजार दानिश को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र दिया गया है| जिस कार्य में अंजार की भूमिका स्वास्थ्य महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताते हैं कि टीकाकरण अभियान में डेटा अपडेशन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इससे टीकाकरण से संबंधित मामलों की समीक्षा आसानी से हो पाता है। वहीं टीकाकरण को लेकर कारगर रणनीति तैयार करने में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। कोविन पोर्टल पर दर्ज डेटा के आधार पर ही फिलहाल दूसरे डोज से वंचित स्वास्थ्य अधिकारी व फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची तैयार कर संबंधित प्रखंडों को भेजा गया है। ताकि वंचित लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। इसके अलावा किस इलाके में टीकाकरण का प्रतिशत बेहतर है। इस मामले में कौन सा क्षेत्र कमतर साबित हो रहा है। इसका पता लगाना आसान होता। ताकि इस आधार पर भावी रणनीति तैयार की जा सके। नियमित टीकाकरण के ऑन स्पॉट डेटा इंट्री के मामले में अंजार दानिश की मेहनत वाकई काबिले तारिफ है।
पड़ोसियों तथा आम लोगों को भी टीकाकरण के लिए करते हैं जागरूक –
टीकाकरण के फायदे एवम् बतौर अपनी कहानी बताकर अंजार दानिश अपने आस पास के लोगों, मित्रों, रिश्तेदारों तथा आमजनों से टीकाकरण कराने का अनुरोध करते हैं। वे कहते हैं कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन अभी भी टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रांतियां है एवम् लोग कुछ अफवाहों को सही मान लेते हैं। वे लोगों से अनुरोध करते हैं कि अपना टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि टीका लेकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है ना कि अफवाहों एवम् भ्रांतियों के चक्कर में फंसकर। मनोबल को कमजोर नहीं होने दें। दवा से ज्यादा हौसला ही काम आता है। अपील करते हुए कहा कि लोग इस समय डरने की बजाय संयम से काम लें। सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- जी डी ए गठबंधन का कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : रफीक खानकिशनगंज /प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं किशनगंज कांग्रेस के आब्जर्वर रफीक खान ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पूरी तरह … Read more
- नहाने गए तीन बच्चे में एक का पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबा,तलाश जारीपूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी दरम्यान खेत की पगडंडी … Read more
- किशनगंज:तीन फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि अलग अलग मामलों के फरार तीन वारंटियों को सदर थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार की रात्रि को गिरफ्तार किया गया है।सभी अलग अलग मामले … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 9 लाख रुपए किया जब्तकिशनगंज/ प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को एक कार से 9 लाख रुपए नगदी जप्त किया है। पुर्णिया जिले के … Read more
- बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा रिपोर्ट :राजेश दुबे भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे चर्चित … Read more
- बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनावकिशनगंज /राजेश दुबे बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनावों … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में … Read more
- BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकातRLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा को 6 सीट मिली … Read more
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों का टिकट काट दिया … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में आगामी … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों के … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार की … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है ।दिल्ली … Read more
- किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान नौ लाख तीस हजार रुपये नगद बरामदसंवाददाता/किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच की … Read more
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से जबकि विजय सिन्हा लखीसराय से लड़ेंगे चुनाव बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है ।लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी राज्य … Read more
- पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तारअररिया/प्रतिनिधि सीमावर्ती क्षेत्र बाथनाहा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त … Read more
- Kishanganj:दवाई दुकान से 12 लीटर से अधिक कोडीन सिरप बरामद, दवा दुकानदार गिरफ्तार।टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ में भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्चकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने … Read more
