प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान चिराग पासवान को लगा झटका,पशुपति पारस बनाए गए मंत्री

SHARE:

दिल्ली :लोजपा सांसद सह रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को आज बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि उनके चाचा पशुपति पारस को लोजपा कोटे से मंत्री बनाया गया है। श्री पारस को आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।हालाकि पूर्व से ही उनका नाम आज शपथ लेने वाले नेताओ की सूची में शामिल था ।लेकिन चिराग पासवान ने पार्टी में जारी उठापटक को लेकर उन्हें मंत्री नहीं बनाने का आग्रह किया था ।लेकिन उसके बावजूद उन्हें मंत्री बना दिया गया है ।






गौरतलब हो कि चिराग पासवान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते रहे है ।उन्होंने बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था और बीजेपी को समर्थन दिया था ।

चिराग पासवान ने जताई कड़ी आपत्ति

चिराग पासवान ने पशुपति पारस बको मंत्री बनाए जाने पर अभी कुछ देर पहले सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पार्टी केंद्र के इस कदम पर ऐतराज जताती है. चिराग ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है. अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पार्टी से निकाले गए सांसदों में से पशु पति पारस को नेता सदन मानने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उनके फैसले पर पुन: विचार याचिका दी थी जो अभी भी विचाराधीन है. लोक जनशक्ति पार्टी ने आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष के प्रारम्भिक फैसले जिसमें पार्टी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को लोजपा का नेता सदन माना था के फैसले के खिलाफ आज दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है

बीते दिनों पार्टी में हुए उठापटक के बाद चिराग पासवान ने लोजपा पार्टी पर अपना अधिकार बताया था, लेकिन अब जब पशुपति पारस को मंत्री बना दिया गया है उसके बाद चिराग पासवान आगे और क्या कदम उठाते है यह देखने वाली बात होगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई