दिल्ली :मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा ,शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल सहित अन्य मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

SHARE:

देश /डेस्क

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं प्रताप सारंगी ने दिया इस्तीफा ।करीब एक दर्जन मंत्री दे चुके है इस्तीफा ।

आज शाम केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। इसके पहले मोदी मंत्रिमंडल से कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी की जा रही है।मालूम हो कि 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है । मोदी कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस्तीफा दे दिया है।






प्राप्त जानकारी के मुताबिक निशंक को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने को कहा गया था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने भी इस्तीफा दे दिया है. बंगाल से आने वाली केंद्रीय मंत्री देबोश्री चौधरी से भी इस्तीफा ले लिया गया है। सदानंद गौडा, रतन लाल कटारिया,अश्विनी चौबे समेत एक दर्जन मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा गया है।वहीं सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी इस्तीफा दे दिया है । मालूम हो कि कुल 43 नए मंत्रियों को आज शपथ दिलवाई जा सकती है ।वहीं कई मंत्रियों का कद बढ़ाया जा सकता है ।जिनके अनुराग ठाकुर,हरदीप सिंह पूरी सहित अन्य मंत्रियों के नाम की चर्चा चल रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई