किशनगंज :मुसेलड़ेंगा गाँव में कलवर्ट में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय बच्ची की डूबकर हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड के निशन्द्रा पंचायत अंतर्गत मुसेलड़ेंगा गांव के मदरसा के समीप बने कलवर्ट में मो शमसाद की दस वर्षीय पुत्री सोफिया के स्नान करने के दौरान पानी भरे कलवर्ट में डूबने से मौत हो गई।घटना रविवार की दोपहर की है।जानकारी के अनुसार रविवार के दिन करीब 12 बजे घर के समीप बने मदरसा के समीप कलवर्ट में सोफिया अपने साथियों के साथ स्नान करने गयी थी।






मासूम बच्ची के ज्यादा पानी में चले जाने के कारण यह दुखद हादसा हुआ।वहीं बच्ची को डूबते देख उसके साथियों के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बच्ची की खोजबीन में जुट गए।पर डूबे हुए बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया।वहीं काफी मशक्कत एव घण्टों खोजबीन के बाद शव को गहरे पानी से ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची।जहां मृतिका के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम न करवाने की बात पुलिस को कहा है।वहीं घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई