बिहार :नई दुल्हन को कंधे पर उठा कर नदी पार करवाने वाले दूल्हे शिव को एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता 

दूल्हा दुल्हन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर सुर्खियों में आए थे नव दंपत्ति

भारत नेपाल सीमा से सटे सिंघी मारी पलसा गांव के रहने वाले है नव दंपत्ति


नई नवेली दुल्हन को कंधे पर उठाकर नदी पार करने वाले दूल्हे को एसएसबी 12वी बटालियन के द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।मालूम हो कि बीते दिनों नव दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद देखते ही देखते दूल्हा दुल्हन पूरे देश में चर्चित हो गए थे ।दूल्हे द्वारा नहीं नवेली दुल्हन को कंधे पर उठा कर  नदी पार करवाने के सिर्फ 38 सेकंड के वीडियो को तमाम समाचार चैनलों ने अपने अपने अंदाज में प्रसारित किया था।

नाव से उतार कर दुल्हन को कंधे पर उठाते दूल्हे की वायरल तस्वीर




जिसके बाद अब एसएसबी 12वी बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर पलसा बीओपी से असिस्टेंट कमांडेंट सुमन कुमार गोराई एवं सिंघीमारी बीओपी से इंस्पेक्टर सरोज कुमार राम आज दूल्हा शिवा कुमार के सिंघी मारी पलसा गांव स्थित घर पहुंचे और  उपहार स्वरूप ट्रॉली बैग और प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया साथ ही नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया है ।एसएसबी के इस पहल की सभी कोटि कोटि प्रसंशा कर रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :नई दुल्हन को कंधे पर उठा कर नदी पार करवाने वाले दूल्हे शिव को एसएसबी 12वी बटालियन के जवानों ने उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित