भारत नेपाल सीमा : एसएसबी 12 वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के 70 लीटर डीजल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी का डीजल जप्त करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि एसएसबी बी कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने 70 लीटर डीजल के साथ एक युवक को भी बाइक के साथ हिरासत में लिया है।बता दे कि बुधवार रात को संयुक्त गश्ती के दौरान बॉडर पीलर संख्या 136/2 के समीप लोहागाछी गांव से यह सफलता मिली है।






प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलटोला बीओपी के इंस्पेक्टर पुष्प राज सिंह के नेतृत्व में दोनों बीओपी के जवान भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्ती कर रहें थे। रात पौने दस बजे के करीब जवानों ने नेपाल की तरफ से एक बाइक को आते देख रोकने का इशारा किया। इस दौरान बाइक चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा लिया।

हिरासत में लिए गए युवक के पास से दो गेलनों से कुल 70 लीटर डीजल बरामद किया गया। जो तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से डीजल खरीद भारतीय क्षेत्र में ला रहा था। इस बात की पुष्टि करते हुए कंपनी कमांडर सुमन कुमार गोराई (असिस्टेंट कमांडेंट ) ने बताया कि तस्करी के 70 लीटर डीजल के साथ धराये गए व्यक्ति की पहचान शमशेर आलम, कोढ़ोबाड़ी सिंघीमारी निवासी के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि जब्त डीजल ओर बाइक को कस्टम के हवाले किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






भारत नेपाल सीमा : एसएसबी 12 वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के 70 लीटर डीजल के साथ युवक को किया गिरफ्तार