किशनगंज :विधायक ने वार्ड 30 का लिया जायजा,समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

कांग्रेस के स्थानीय विधायक इजहारुल हसन ने बुधवार की शाम वार्ड संख्या 30 स्थित डुमरिया कॉलोनी का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को सुना। विधायक ने वहां पहुंचकर वार्ड का जायजा लेते हुए वार्ड पार्षद दीपाली सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। वही पार्षद ने मोहल्ले की समस्याएं बतायी। वही वार्ड के लोगों ने भी विधायक को अपनी समस्याएं बतायी।






विधायक ने उन क्षेत्रों का भी मुआयना किया जहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। वही विधायक ने जलजमाव की समस्या के निराकरण की बात कही व वार्ड में विधायक फंड से कुछ सड़कों के निर्माण की भी बात कही। विधायक ने पार्षद दीपाली सिंह से कहा कि उनके पति स्वर्गीय दिनेन्द्र नाथ सिंह कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।वही वार्ड में किडनी के मरीज अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस पर मरीज के डायलिसिस के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।






उन्होने इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल के चिकित्सक से बातचीत कर सहयोग का आश्वासन दिया। पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया।विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वे बारी बारी से क्षेत्रों का मुआयना कर रहे है।आम जनता की जो भी समस्याएं है उनका निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर हबीबुर्रहमान, डब्ल्यू, इमाम अली चिंटू, आजाद, एहसान, पिन्टु डे, जय बर्मन, धनंजय सिंह, शशांक सिंह, गोपाल सिंह, पद्द्दुत सिंह, संजय दास, पिंकू डे, मुन्नी देवी, लीला देवी, राजेश चौहान आदि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई