भारत : कोरोना के 48 हजार से अधिक नए मरीज मिले,1 हजार से अधिक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,786 नए COVID19 के मरीज मिले हैं ।वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 5,23,257 रह गई है ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि बीते 24 घंटो में  61,588 लोगो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है ।मालूम हो कि देश में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।सरकार ने मोड्रना द्वारा निर्मित वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है ।देश के पास अब चार वैक्सीन उपलब्ध है ।






एक दिन में कोरोना से 1005 मरीजों की जान गई है।देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.97 फीसदी पर पहुंच गई है।साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 2.64 फीसदी पर है तो वहीं दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 24वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोवावैक्स (2-17 आयुवर्ग के लिए बनाई गई #COVID19 वैक्सीन) का परीक्षण पहले वयस्कों पर पूरा करने को कहा है ।बता दे कि तीसरी लहर के संभावित खतरे को लेकर बच्चो पर वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

भारत : कोरोना के 48 हजार से अधिक नए मरीज मिले,1 हजार से अधिक की मौत