किशनगंज : व्यवसाई पुत्र कथित अपहरण मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर की छापेमारी ,पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्बान दास

व्यवसायी पुत्र विशाल डागा अपहरण मामले के उदभेदन को लेकर एसपी कुमार आशीष द्वारा गठित टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि अब तक मामले का उदभेदन नहीं हो सका है। कई स्थानों में छापेमारी भी की गई है। वही अबतक अपहरण मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।मामले में पुलिस ने बुधवार को भी विशाल के सम्पर्क के लोगों से पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ के बाद भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है।पुलिस बरामदगी के लिए हर बिंदु पर प्रयास कर रही है।

लेकिन अबतक एक सुराग नही मिल पाया है। एक टीम महराष्ट्र पुलिस की मदद से अंधेरी में भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसका तार महराष्ट्र तक जुड़ने के कारण टीम वहां गई है। लेकिन वहां भी कुछ सुराग नही मिल सका है। घटना के 9 दिन बाद भी बरामदगी नहीं होने से कई आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। । अपहरण कांड पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। घटना के बाद से ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम लगातार छापेमारी कर रही है। टीम पूर्णिया, दरभंगा , पटना के बाद महाराष्ट्र में छापेमारी कर रही है।

बता दें कि बीतें बुधवार सुबह से कपड़ा व्यवसायी मिलाप चंद डागा का 21 वर्षीय पुत्र विशाल डागा का फोरौती के लिए अपहरण हुआ था। अज्ञात बरमाशों के द्वारा 60 लाख फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

किशनगंज : व्यवसाई पुत्र कथित अपहरण मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर की छापेमारी ,पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना