जिला पदाधिकारी ने नेपाल और पड़ोसी बंगाल के अधिकारियों संग की बैठक ।
किशनगंज /संवादाता
बुधवार को चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किशनगंज की अंतरराज्यीय और अन्तर्देशीय सीमा पर अवस्थित सभी जिला के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ वर्चुअल मीटिंग ज़ूम ऐप के माध्यम से की गई।
उक्त बैठक में ज़ूम ऐप के माध्यम से सीडीओ, झापा (नेपाल), जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक,दार्जिलिंग/ उत्तर दिनाजपुर (प.बं.) तथा पुलिस अधीक्षक ,इस्लामपुर ,पश्चिम बंगाल सम्मिलित हुए। बैठक में मतदान से 72 घंटे पूर्व सभी सीमा को सील करने,सीमा से अवैध आवागमन पर रोक रहेगी ।
साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती,बॉर्डर क्षेत्रों में वाहन जांच,मतदान के 48 घंटे पूर्व बॉर्डर जिला में शराब की बिक्री पर रोक,सूचना संकलन व आदान प्रदान और विस्फोटक पदार्थ तथा आतंकी गतिविधि पर नियंत्रण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा उक्त बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया ताकि शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।





























