किशनगंज /इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र से 2 बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित गरीब नवाज मेडिकल स्टोर के निकट शाहनवाज के घर से अब्दुल रज्जाक कि ग्लैमर बाइक संख्या BR 37U 9733 एवं मो हारून रशीद की भी ग्लैमर बाइक संख्या BR 37W 3974 ग्रील में लगे ताले को तोड़ कर ले उड़े ।
घटना की जानकारी पीड़ितो ने थाना में दी है ।बाइक चोरी की घटना के बाद पीड़ित काफी परेशान है और पुलिस से बाइक चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 237





























