देश/डेस्क
देश में कोरो ना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार पहुंच चुकी है।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 66,732 नए मरीज मिले है और 816 लोगो की मौत बीमारी से हुई है ।
जिसके बाद देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,20,539 पहुंच चुकी है । जिसमें 8,61,853 सक्रिय मामले है और 61,49,536 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से मरने वालो की संख्या 1 लाख 9 हजार 150 पहुंच चुकी है ।
वहीं आईसीएमआर के मुताबिक कल(11 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,94,851 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
Post Views: 167