बिहार :युवा पत्रकार अमलेश झा भी पिपरा से आजमाएंगे किस्मत

SHARE:

सिटी रिपोर्टर/ सुपौल।

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 का आगाज हो चुका है। युवा पत्रकार अमलेश कुमार झा
भी इस चुनावी समर में मजबूती के साथ पिपरा विधान सभा क्षेत्र से आम आवाम की आवाज़ को बुलंद करने व पिपरा का चहुमुँखी विकास के लिए चुनावी मैदान में उम्मीदवार होना चाहते हैं।

आशय की जानकारी श्री झा ने न्यूज लेमनचूस से बात करते हुए दी। उन्होंने चुनावी समर में सभी से स्नेह व सहयोग की अपील की है। बता दें कि पत्रकार श्री झा के चुनाव लड़ने की खबर मात्र से कितनों की पेशानी पर बल आ गए हैं। गौरतलब है कि अमलेश झा की युवाओं के बीच काफी पकड़ है।


श्री झा ने कहा कि समाज के लिए लड़ो, लड़ नहीं सकते तो बोलो।
बोल नहीं सकते तो लिखो। लिख नहीं सकते तो साथ दो। साथ भी नहीं दे सकते तो जो लिख, बोल और लड़ रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाओ।
ये भी नहों कर सकते तो कम से कम उनका मनोबल मत गिराओ,
क्योंकि वे आपके हिस्से की लड़ाई लड़ रहे हैं…!
बहरहाल, आगे-आगे देखिए होता है क्या।

सबसे ज्यादा पड़ गई