किशनगंज :बहादुरगंज में पति ने पत्नी को फंदे से लटकाया ,हुई मौत ,पति गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दिखोरा चंदवार गाँव में बीती रात पति द्वारा पत्नी की फांसी लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।वहीं पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दिखोरा चंदवार गाँव में एक पति ने अपनी पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी।वहीं मृतिका के परिजनों ने घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को रविवार की सुबह दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा एव आरोपित पति को मौके से गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना ले आयी है।वहीं मृतिका की पहचान शाहीन बेगम पति मंजूर आलम हल्दिखोरा चंदवार गाँव निवासी के रूप में हुई है।

शाहीन बेगम के भाई मो मंजर आलम पिता जमालुद्दीन गुणा समेशर वार्ड संख्या 03 थाना बहादुरगंज निवासी ने बहादुरगंज थाना में पति मंजूर आलम पिता स्व मो मंगला के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है एव मृतिका के भाई मो मंजर आलम ने पुलिस के समक्ष कहा की शादी विगत चार वर्ष पूर्व हल्दिखोरा चंदवार गांव निवासी मंजूर आलम पिता स्व मो मंगला से हुई थी।

शादी के बाद से ही पति के द्वारा अन्य किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग होने के कारण बार बार पत्नी शाहीन बेगम के साथ मारपीट किया जाता था।वहीं इस मामले को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा पंचायती भी की गई थी।उसके बावजूद पति के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया जाता था।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है एवम परिजनों के द्वारा पति के विरुद्ध दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपित पति को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।जल्द ही सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर दोषियों को कड़ी सजाई दिलवाई जायेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई