पोठिया के अर्राबाड़ी कृषि महाविद्यालय में कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

प्रखंड अंतर्गत अर्राबाड़ी स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार कक्ष में रविवार को कृषि निर्यात क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीडा (APEDA) द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज सांसद डॉ. जावेद आज़ाद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, विधायक कमरुल होदा, आचार्य सत्यनारायण सहित कई प्रशासनिक एवं कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि बिहार विशेष रूप से कृषि प्रधान राज्य है और किशनगंज जिला भी मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। यहाँ की उपजाऊ भूमि और किसानों की मेहनत के कारण कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि किशनगंज के कृषि उत्पाद केवल बिहार तक सीमित न रहें, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों तक पहुँचें। जिले में अनानास और ड्रैगन फ्रूट की खेती तेजी से आगे बढ़ रही है और एपीडा के माध्यम से अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात की भी संभावनाएँ हैं।


जिलाधिकारी विशाल राज ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्यात के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उत्पादों की कीमत स्थानीय बाजार की तुलना में कहीं अधिक होती है। कृषि महाविद्यालय के सहयोग से जिले के किसानों को तकनीकी जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने बताया कि एपीडा एक सरकारी संस्था है, जो कृषि, डेयरी, मुर्गी पालन सहित अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि बिहार की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है, इसके बावजूद पहले एपीडा का कोई केंद्र राज्य में नहीं था। उनके प्रयास से सितंबर 2025 में पटना में एपीडा की शाखा शुरू हुई और अब किशनगंज राज्य का 26वां जिला बना जहाँ यह सुविधा उपलब्ध है।


उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किशनगंज में 10 रुपये में बिकने वाला अनानास विदेशों में 150 रुपये तक बिकता है। इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सुरजापुरी आम के संरक्षण और वृक्ष बचाने की भी अपील की।


विधायक कमरुल होदा ने कहा कि इस क्षेत्र में 25 से 30 फीट की गहराई पर पानी उपलब्ध है, जो खेती के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि पोठिया और ठाकुरगंज प्रखंड में अनानास की खेती बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता। एपीडा के माध्यम से दी गई जानकारी से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से अपील की कि ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाए जाएँ और प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जाए।


कार्यक्रम में, क़ृषि महाविद्यालय के प्राचार्य के सत्यनारायण,जिला कृषि अधिकारी, पूर्व प्रमुख जाकिर हुसैन, एहसान हसन, आजाद साहिल, सरफराज़ खान उर्फ रिंकू, ईदु हुसैन सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई