अररिया में चोरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने बदमाश को दबोचा,भागते वक्त एक की नदी में डूबकर मौत

SHARE:

अररिया/बिपुल विश्वास

अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई पंचायत में बीती रात्रि चोरी की नियत से हथियार बंद अपराधियों ने एक घर में धावा बोल दिया। इसी क्रम में गृहस्वामी की नींद खुल गई और उन्होंने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया।जिस पर अगल बगल के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक बदमाश को धर दबोचा,जबकि एक अन्य बदमाश के भागने के क्रम में परमान धार में गहरे पानी में जाने के कारण डूब जाने से मौत हो गई।

वही बदमाशों ने भागने के क्रम में बंदूक के बट से 12 साल के एक किशोर के सिर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। बदमाश पांच की संख्या में बताए गए हैं। भागने के क्रम में चार से पांच राउंड फायरिंग करने की भी बात की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच को लेकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया,जो मौके से अलग अलग सैंपल कलेक्ट करने में लगे हैं।

नदी में डूबे बदमाश की पहचान नरपतगंज के मधुरा के मिलतुल्ला पिता खुसरो शाह के रूप में की गई।जबकि घायल बदमाश भी नरपतगंज के मधुरा का रहने वाले मो.साहिल है। घायल बदमाश को पुलिस ने मुक्त कराकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। अररिया एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर पुलिस अग्रत्तर कारवाई में जुटी हुई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई