सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में धूमधाम से मनाया 77 वा गणतंत्र दिवस, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

सोमवर को सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश रंजन सान्याल कार्यक्रम में शामिल हुए। झंडोत्तोलन का कार्य विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार दास एवं नागरमल झांवर ने किया। सह सचिव अनिल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में भारत माता पूजन एवं भारत माता आरती का कार्य संपन्न हुआ।

तदोपरान्त जन गण मन राष्ट्रगान एवं भारत माता की जयघोष, डॉ भीमराव अंबेडकर की जयघोष आदि नारों से वातावरण गूंजायमान हो रहा था। किशोर भारती के नेतृत्व में बहनों ने साहसिक प्रदर्शन पिरामिड निर्माण कार्यक्रम अद्वितीय रहा। इसके साथ ही रंगमंचीय  कार्यक्रम जिसमें देशभक्ति गीत गणतंत्रगान ,पर्यावरण संबंधी अभिनय, अमर शहीद कार्यक्रम, अमर शहीदों की स्मृति में देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जो लोगों के मन को  मोह लिया।

लगभग ढाई घंटे तक चले इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 35 छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वाटिका खंड एवं शिशु मंदिर खंड के नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने इतने अद्भुत कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के दिए जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

घंटो चले इस कार्यक्रम में संस्कृति के विविध आयाम शामिल थे जो भारत वर्ष की अतुलित गणतंत्र संस्कृति को उजागर करने का कार्य कर रहा था। प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने कात्यायनी बालिका छात्रावास के इस सत्र से आरंभ की घोषणा की, जिसे सुनकर लोगों ने हर्ष से करतल ध्वनि की। यह लोगों के शैक्षिक लगाव को और मजबूत करने वाला एक प्रशंसनीय कदम है।

वरिष्ठ आचार्य रामबालक प्रसाद ने सभी आग़त अतिथियों कार्यकर्ताओं बालकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वंदे मातरम गायन के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई