सीमावर्ती भट्ठा चौक पर ब्यूटी पार्लर प्रतिष्ठान का एसएसबी कमांडेंट ने किया उद्घाटन

SHARE:

पौआखाली/रणविजय


सीमावर्ती क्षेत्र के युवतियों और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में सीमा सशस्त्र बल यानी एसएसबी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. दरअसल, नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कौशल विकास के माध्यम से एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं के जीवन को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुदृढ़ तथा स्वाबलंबी बनाने को लेकर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था, जिनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर उपासना देवी ने बुधवार को जियापोखर थाना क्षेत्र के भट्ठा चौक पर उपासना ब्यूटी पार्लर प्रतिष्ठान की शुरुआत की है.

जिसका विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी 19वीं वाहिनी के कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया है. उद्घाटन के दौरान कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने प्रतिष्ठान की संचालिका और उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के आधुनिक प्रतिष्ठानों का खुलना इस बात का प्रतीक है कि स्थानीय महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं. महिलाओं का स्वावलंबी होना समाज के विकास के लिए सुखद संकेत है.

ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए यह एक सराहनीय कदम है. सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्र भट्ठा चौक जैसे उभरते व्यापारिक केंद्र पर इस पार्लर के खुलने से स्थानीय महिलाओं को अब आधुनिक सौंदर्य सेवाओं के लिए मीलों दूर शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने कहा कि एसएसबी सिर्फ सीमा की रक्षा ही नही करती बल्कि नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के जरिए सीमावर्ती गांवों के निवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है.

वहीं उपासना ब्यूटी पार्लर की संचालिका उपासना देवी ने बताया कि इस प्रतिष्ठान में बेहतर क्वालिटी के उत्पादों के साथ सौंदर्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उचित मूल्य पर सौंदर्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

उन्होंने इस कार्य के लिए एसएसबी के इस पहल की जमकर प्रशंसा करते हुए मौजूद अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. कार्यक्रम के दौरान बी समवाय कद्दूभिट्ठा के प्रभारी सहायक कमांडेंट अनूप साना और अन्य अधिकारियों के साथ ही स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थें.

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई