किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला मुख्यालय के 3 केंद्रों में संचालित दूसरे चरण की पुलिस अवर निरीक्षक पद की लिखित परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 2865 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1110 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।परीक्षा दो पालियों में हुई।डीएम विशाल राज,एसपी संतोष कुमार , एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,इंस्पेक्टर राजा सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।
एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हो गई है।परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घण्टे पूर्व ही निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। प्रवेश द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद में प्रवेश करने दिया जा रहा था। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश करने हेतु प्रवेश पत्र के आधार पर अनुमति दी जा रही थी।
परीक्षा में मोबाइल, पेन,पेपर ,पेंसिल, इरेसर आदि ले जाना वर्जित था।परीक्षा के बाद अपने गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी हुई थी।ज्यादातर दूर दराज के जिलों बक्सर, आरा,छपरा, सिवान, भागलपुर, मुंगेर, बांका आदि जिलों के अभ्यर्थी वापस जाने के लिए उन रूटों की बसें व ट्रेनें पकड़ रहे थे।



























