किशनगंज:सरस्वती पूजा ले सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।एसडीएम अनिकेत कुमार,डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार,सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पर्व को शांति पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधिगण, नागरिक एकता मंच के सदस्यगण व पूजा कमिटी से जुड़े लोग शामिल थे।

बैठक में एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब वाला जिला माना जाता है।ये लोग सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाते आ रहे है। सरस्वती पूजा भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्नता होगा।डीजे पर पाबंदी रहेगी।डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में बड़े पूजा पंडाल वाले प्रतिमा विसर्जन तय रूट में ही करेंगे।

सर्किल इंस्पेक्टर राजा ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती पूजा कई जगह पर होती है। मुख्य जगहों के साथ साथ गली मोहल्लों में भी बड़े पैमाने पर सरस्वती पूजा होती है।

इसीलिए सभी से अनुरोध है कि पूजा की जानकारी थाना को अवश्य दें। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि जो भी पूजा समिति बड़ा पंडाल या आयोजन कर रहे हैं।वे सूचना अवश्य दें।जिससे सुरक्षा मुहैया कराया जा सकें। सभ्य तरीके से पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करें। किसी भी त्यौहार को सम्पन्न करवाने में सभी की अपनी भागीदारी होती है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई