किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के झारबारी ठऊआपारा में एक जलसे के बाहर बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। गाछपारा निवासी सरफराज आलम ने मंगलवार को बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई है।
पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे सोमवार को मोहम्मद अबरार की बाइक लेकर झारबारी ठऊआपारा में जलसा सुनने गए थे। बाइक को बाहर लगा कर अंदर चले गए।
कुछ देर बाद वायस लौटे तो बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली।इसके बाद बाइक चोरी की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करवाई गई।



























