संवाददाता/ किशनगंज
जनता दल यूनाइटेड नेता सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने किशनगंज में बड़ा बयान देते हुए देश में मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। श्री बलियावी ने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुई कहा कि आज घर में नमाज पढ़ने वालों के ऊपर मुकदमा हो रहा है ।उन्होंने कहा कि लाठी लेकर कोई भी आईडी चेक कर रहा है क्या यह होना चाहिए ।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह न्यायिक और संवैधानिक अधिकार है कि कोई लाठी लेकर किसी की आईडी चेक करे।उन्होंने ज्वेलरी दुकानों में बुर्का पहन कर जाने वाली महिलाओं के रोक पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जाति धर्म के नाम पर अगर कोई किसी तरह का प्रतिबंध लगाने की बात करता है तो यह असंवैधानिक है।
हालांकि इस दौरान उन्होंने पटना में नीट छात्रा की मौत पर राज्य सरकार का बचाव किया और कहा कि बिहार में कही भी कोई घटना होती है तो त्वरित कारवाई होती है ।अपराधी कभी भी अपराध करने के बाद बच नहीं सकता ।उन्होंने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक बिहार में कोई अपराधी नहीं बचा है और आगे भी बचने वाला नहीं है ।



























