सत्ताधारी दल के विधायक ने ही अधिकारियों की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल
पौआखाली/रणविजय
ठाकुरगंज के जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि जिले से लेकर पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है. अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए और उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनसेवा के बजाय केवल अपनी नौकरी के 60 साल पूरे करने में रुचि रख रहे हैं.
उन्होंने 15 साल पहले की स्थिति को आज की तुलना में बेहतर बताया, हालांकि उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि हालात जल्द बदलेंगे, इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है. सत्ताधारी दल जदयू के विधायक होने के नाते, प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर उनका यह प्रहार अपनी ही सरकार के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता नजर आ रहा है.
विधायक गोपाल अग्रवाल ने यह बातें सोमवार को ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही है. इनसे पहले विधायक का स्कूली छात्राओं ने उनका तिलक लगाकर और आरती उतारकर फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया. वहीं स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाए और पुष्पगुच्छ भी भेंट किए. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किए.
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि दो माह के अंदर ठाकुरगंज में मेडिकल कालेज की स्थापना का सपना साकार होने जा रहा है, जल्द ही शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जायेगा. आने वाले समय में ठाकुरगंज में उद्योग धंधों का भी विकास होगा, रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. उनके घोषणा के मुताबिक दिघलबैंक में डिग्री कॉलेज की हरी झंडी सरकार से मिल चुकी है. नशामुक्त ठाकुरगंज का निर्माण से लेकर चिकन नेक के इस क्षेत्र को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की टुकड़ी को स्थापित कराकर राष्ट्र विरोधी ताकतों से ठाकुरगंज समेत चिकन नेक के इस गलियारे को सुरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है.
विधायक ने आगे कहा कि ठाकुरगंज में चाय उद्योग नीति बहाल करने, अनानास की खेती करने वाले कृषकों के लिए फैक्ट्री की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बातचीत हुई है ताकि किसानों की समृद्धि को बढ़ावा मिलें. उन्हें रसिया पंचायत में ठप्प पड़े विकास कार्यों जैसे पुल पुलियों सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के संकल्प को दोहराया है.
उन्होंने आमजनों की भूमि और बिजली संबंधी शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर समस्या के समाधान का निर्देश भी दिया है. इस दौरान नरेश कुमार गणेश, निरंजन सिंह, फुलेश्वर प्रसाद, हरदेव सिंह, पवन राय, राजेश दास समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाकर्मियों और प्रबुद्ध नागरीकगण मौजूद थें.

























