कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
किशनगंज /रणविजय
अररिया गललिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर सुखानी थानाक्षेत्र स्थित गंभीरगढ़ चौक के समीप एक ही लेन पर दो वाहनों डंपर और ट्रक के आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद डंपर में लगी आग की वजह से वाहनों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, इसकी पुष्टि पुलिस ने की है. जबकि एक की जान राहत एवम बचाव कार्य के दौरान फिलहाल बचा ली गई है।

जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है. यह सड़क दुर्घटना सोमवार के दिन दोपहर में घटी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर में भीषण आग लग गई, जिससे सवार तीन लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका था.

मौके पर ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस राहत एवम बचाव कार्य में लगे थें. स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत बचाव कार्य में काफी मदद की है. समाचार प्रेषण तक पुलिस प्रशासन वाहनों के अंदर झुलसकर मारे गए लोगों के शवों को निकालने में जुटे थें. इस हादसे के पीछे क्या वजह रही है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. दोनों वाहन एक ही लेन में परिचालन करने के पीछे सड़क में निर्माण कार्य होने या फिर अन्य कारण रहे होंगे इसकी पड़ताल में जुटी है.
वहीं इस बाबत एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों में डंपर का चालक और खलासी तथा ट्रक का चालक शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि एक वाहन में चावल और एक में गिट्टी लदे होने की जानकारी है. उन्होंने बताया कि सड़क के एक लेन में निर्माण कार्य होने के चलते डाइवर्जन के कारण एक ही लेन पर दोनों वाहनों का परिचालन हो रहा था.
हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, एसडीपीओ ने बताया कि इस हादसे में सुरक्षित बचे व्यक्ति से पूछताछ में सबकुछ क्लियर हो जाएगा. वही इस विभत्स हादसे को देखकर राहगीरों की आंखे फटी की फटी रह गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर होते ही वाहनों में आग लग गई और धूं धूं कर दोनों वाहन आग की भेंट चढ़ गई. अंदर फंसकर दर्दनाक मौत के शिकार लोगों की जान नही बचा पाने की लोगों को काफी मलाल है.



























