बहादुरगंज थाना में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

SHARE:

संवाददाता/बहादुरगंज

बहादुरगंज थाना परिसर में सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर वरुण कुमार के साथ साथ अंचल अधिकारी आशीष कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

आदेश का उल्लंघन करने पर डीजे जप्त किया जाएगा तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति, कानून-व्यवस्था और आमजन की सुविधा सर्वोपरि है, इसे देखते हुए किसी भी प्रकार की ध्वनि प्रदूषण या उन्माद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।थानाध्यक्ष ने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पर्व मनाएं और प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें।

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बैठक में वार्ड पार्षद प्रिंस आजम, बंटी सिन्हा ,मुखिया रफीक आलम, संजय भारती, रतन कुमार ,नीतीश कुमार, वीरेंद्र, संतोष कुमार मुलाजिम हुसैन,
शब्बू आलम, गौरव कुमार आफताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई