किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगाना पंचायत के महुआ गांव में सार्वजनिक पोखर पर नवनिर्मित छठ घाट का शुभ उद्घाटन रविवार को जिला परिषद सदस्या खोशी देवी के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अतिथियों का स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण जनहितकारी कार्य के लिए जिला परिषद सदस्या के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, बबुआ नंद मंडल, शिक्षक दिनेश प्रसाद माझी सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता यह दर्शाती है कि छठ घाट निर्माण गांव की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति अब हुई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्या खोशी देवी ने कहा कि छठ घाट का निर्माण 15वीं वित्त आयोग के टाइड मद से जिला परिषद अंश द्वारा कराया गया है, जिसकी कुल प्राक्कलित लागत 7,49,400 रुपये है। उन्होंने बताया कि इस घाट के निर्माण से महुआ गांव के साथ-साथ आसपास के गांवों के लोगों को भी छठ महापर्व, स्नान, धार्मिक अनुष्ठान एवं अन्य सामाजिक आयोजनों में काफी सहूलियत मिलेगी।
अब श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित घाट उपलब्ध रहेगा।
खोशी देवी ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, विश्वास और प्रकृति पूजा का महान पर्व है, जिसमें स्वच्छता, सुविधा और सुरक्षा का विशेष महत्व होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक पोखर का सौंदर्यीकरण कर छठ घाट का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि जनहित और ग्रामीणों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारना उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वे लगातार निभाती रहेंगी।
पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी ने छठ घाट निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती मिलती है, बल्कि गांव की सामाजिक संरचना भी सुदृढ़ होती है। अन्य वक्ताओं और ग्रामीणों ने भी कहा कि अब छठ पूजा के दौरान पोखर किनारे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्या खोशी देवी का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य कराए जाने की अपेक्षा की हैं।

























