किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम ने प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम विधायक मुर्शीद आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम उत्तर बलवा जागीर से पश्चिम बंगाल जागीर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर उत्साह का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की पहल का स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कों को चरणबद्ध तरीके से पक्की सड़कों में बदला जाएगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
मुख्य अतिथि विधायक मुर्शीद आलम ने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से गांवों का सीधा जुड़ाव बाजार, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों से होगा, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
कार्यक्रम में रफीक आलम, मुस्ताक शमशी, समीम अफरेदी, मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी, मुखिया विशेषण प्रसाद, संतोष कुमार यादव, जितेंद्र विश्वास, शाहरुल आलम (अबू भाई), मौजम मरजू, नौशाद आलम, नूरुल आलम, अरुण यादव सहित कई कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया और उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाएगा।



























