ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह
आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या–04 स्थित फौदारबस्ती मोहल्ले में अज्ञात चोरों द्वारा एक रिटायर्ड रेलकर्मी के घर से नकद राशि, आभूषण एवं लैपटॉप की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में ठाकुरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फौदारबस्ती निवासी जगरनाथ महतो (72 वर्ष), पिता स्व. सुखु महतो, जो सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी हैं, ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 18 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 4 बजे उनकी पुत्री श्वेता भारती जब अपनी बच्ची को शौच के लिए जगाने उठीं, तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। दरवाजा खोलने पर जब बगल के कमरे में देखा गया, तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 335 ग्राम चांदी के आभूषण, 5 ग्राम सोने के आभूषण, 15 हजार रुपये नकद, एक पुराना लैपटॉप तथा अन्य घरेलू सामान की चोरी कर ली गई है। पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर के आंगन की नेट को काटकर भीतर प्रवेश किया, जिससे यह चोरी सुनियोजित प्रतीत होती है।
पीड़ित जगरनाथ महतो ने ठाकुरगंज थाना को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटने की बात कही जा रही है।

























