संवाददाता:अब्दुल करीम
रविवार को शहर के धर्मगंज मझिया स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह सह दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया ।आयोजित समारोह में भाजपा के साथ साथ जनता दल यूनाइटेड,लोक जनशक्ति पार्टी सहित अन्य घटक दलों के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए और एक दूसरे को सभी ने मकर संक्रांति की बधाई दी।भाजपा नेताओ ने कहा कि मकर संक्रांति पवन पर्व है और सामाजिक समरसता और सद्भाव का यह त्यौहार प्रतीक है ।
नेताओं ने कहा कि आयोजन को लेकर हम सभी में काफी उत्साह है और आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह,शिशिर कुमार दास,अजीत दास, मो कलीम उद्दीन, हबीबुर रहमान,
जय किशन प्रसाद,प्रमोद द्विवेदी,अरुण कुमार,कौशल यादव,राकेश गुप्ता,ज्योति कुमार सोनू,हरि राम अग्रवाल,मनीष कुमार ,शिव नारायण यादव,अरविंद गुप्ता,स्वीटी सिंह,लखबीर कौर,बिना देवी,सोनी देवी,राजेश गुप्ता,मनीष सिन्हा ,संजय पासवान, डॉ शाहजहां, अरविंद मंडल सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

























