सबका सम्मान,जीवन आसान अभियान, बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा

SHARE:

संवाददाता: राहुल कुमार

जनता की समस्याओं के समाधान व प्रशासन को जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से सबका सम्मान, जीवन आसान अभियान सोमवार से शुरू होगी. यह अभियान सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को आयोजित होगी. रविवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम
विशाल राज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता किया।

डीएम ने कहा कि अभियान के तहत थाना, अंचल, मुख्यालय से पंचायत स्तर तक सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे. आमलोग अपनी समस्या लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल सकेंगे. कार्यालय अवधि के दौरान जनता की शिकायतें सुनी जायेगी. उनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा.

डीएम ने बताया कि शिकायत का निष्पादन एक सप्ताह, 15 दिनों तथा 30 दिनों में किया जायेगा. डीएम ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत दिलाना और समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से सुनेंगे और तय समय सीमा में उसका समाधान करेंगे.

वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि देखा जाता है कि कार्यालयों में छोटे छोटे कार्यों के लिए चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन अब यह व्यवस्था बनाई गई है कि सोमवार और शुक्रवार को जन समस्याओं की सुनवाई होगी और उसका त्वरित निदान किया जाएगा।पत्रकार वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार,जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई