फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज ली अकादमी स्कूल के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम ली अकादमी शताब्दी गौरव महोत्सव का आगाज शनिवार को ध्वजारोहण के साथ हुआ।विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य नगमा रूही ने शताब्दी वर्ष ध्वज का ध्वजारोहण किया।

जिसका सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक राशिद जुनैद के द्वारा किया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में देश के विभिन्न कोनों से स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र पहुंचे,जहां अपने बैच के साथी और स्कूल में बिताए पलों को याद कर सबों के साथ साझा किया। पूर्ववर्ती छात्रों के विद्यालय आवागमन पर आयोजन के सह संयोजक ब्रजेश द्विवेदी सदस्य मेराज अंसारी, फरहत शब्बीर व अजीत सिन्हा स्वागत करते दिखे।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूर्ववर्ती छात्रों और शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले प्रभारी प्रधानाध्यापिका नगमा रूही ने उपस्थित सभी पूर्ववर्ती छात्रों का अभिनंदन करते हुए गौरवशाली ली अकादमी स्कूल के सौ वर्ष की उपलब्धियों को संक्षेप में अवगत कराया।

साथ ही उन्होंने स्कूल के विकास और शैक्षणिक माहौल में योगदान दिए सभी पूर्व प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की संगीत की शिक्षिका मोनू कुमारी और डिंपल कुमारी ने स्वागत गान से किया।जिसके बाद गणेश वंदना,गुरु वंदना,तांडव,झिझिया,कजरी जैसे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को काफी रोमांचित किया।
मैथिली गीत आजू मिथिला नगरिया निहाल सखियां,आरम्भ है प्रचंड है, जट जाटिन जैसे लोक नृत्य की प्रस्तुति ने तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।स्कूली बच्चों के द्वारा राम सिया राम, पनिया के जहाज,राम भजन,मुझे क्या बेचेगा रुपैया,आज गली गली अवध सजाएंगे,गाम के अधिकारी,मोहे रंग दो, कृष्णा है आदि गानों की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। स्कूल की बच्चियों की कत्थक की प्रस्तुति ने तो माहौल को चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक राशिद जुनैद सह संयोजक दीपशिखा और स्कूल के शिक्षक शैलेन्द्र झा ने मनमोहक अंदाज में किया।
पहले दिन हुए कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्रों में 60 और 70 के दशक के छात्रों के साथ पूर्व के वर्षों के छात्रों ने भाग लिया। मौके पर हेमंत यादव,अनिल सिन्हा,मनोहर कुमार,ललित सरावगी,प्रमोद निरंजन,सुधाकर ठाकुर,ज्योति भगत,किशोर भगत,सत्यनारायण लाल दास,अमित शर्मा,ज्योति भगत,सुशांत मुकुंद,निर्मल भोपाल,विश्वजीत प्रसाद,अजीत सिन्हा,अभय सिन्हा,रमेश जायसवाल,सुरेश अग्रवाल, राहुल ठाकुर, बिपुल विश्वास, अंजनी गौतम,विजय कुमार सिन्हा,शांति देवी पटवा,रुस्तम अली आजाद,विजय गोयल,अशोक छाजेड़,शंकर प्रसाद साह,श्री कुमार ठाकुर,पूर्व प्रधानाध्यापक तेजबहादुर सिंह,मनोज मेहता,आफताब आलम,विजय मिश्रा,आलोक कुमार,सविता ठाकुर,मोनिका मिश्रा,अंशु प्रिया,सोमा रक्षित,अनु प्रिया,राहुल कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र मौजूद रहे।
आयोजन समिति के सदस्य राशिद जुनैद,दीपशिखा,ब्रजेश द्विवेदी और प्रशांत प्रवीण ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन सुबह साढ़े आठ बजे पूर्ववर्ती और वर्तमान छात्रों का शोभायात्रा, सवा ग्यारह बजे दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय प्रार्थना एवं मौन सभा के साथ कार्यक्रम का आगाज स्वागत संबोधन,विद्यालय गाथा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पूर्ववर्ती छात्रों का संबोधन, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का भाषण, विद्यालय प्रदर्शनी का शुभारंभ के साथ पूर्ववर्ती विद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, ली अकादमी पर बनी एआई फिल्म का प्रसारण के साथ ही म्यूजिकल बैंड का आयोजन किया जाएगा।



























