BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल  सीजन–1: फारबिसगंज, भागलपुर और किशनगंज की धमाकेदार जीत 

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास 

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (BPMYM) द्वारा आयोजित ‘स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-1’ के चौथे दिन मैदान पर रोमांच अपने चरम पर रहा। मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, भागलपुर और किशनगंज ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दिन का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।पहले मुकाबले में  फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। जहां मुजफ्फरपुर की टीम ने 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 152 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फारबिसगंज ने 11.3 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए। रोहन धनावत ने महज 34 गेंदों पर 95 रनों की तूफानी पारी खेली (7 चौके, 9 छक्के)। विकास खेमानी ने 2 विकेट लिए और 36 रन बनाए, जबकि विनीत खेमानी ने 1 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

रोहन धनावत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। ट्रॉफी पाठशाला स्कूल की चेयरमैन संगीता गोयल एवं संस्कृति शाखा अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी ने प्रदान की। बजाज ग्रुप के विजय प्रकाश ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके खेल की सराहना की।

वही दूसरा मैच भागलपुर और दरभंगा के बीच हुआ जिसमें भागलपुर के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने एकतरफा खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट पर 101 रन बनाए।वही भागलपुर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए।

जबकि तीसरा मैच किशनगंज और कटिहार के बीच खेला गया । किशनगंज की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 187 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य के दबाव में कटिहार की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन ही बना सकी।टूर्नामेंट में आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, भागलपुर और किशनगंज की टीमें फाइनल की टिकट के लिए आपस में भिड़ेंगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई