बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरमाला गांव स्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय मुरमाला मे अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष सहित शौचालय एवं भंडार कक्ष का ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले।
जहां घटना के लिखित शिकायत शनिवार के दिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार के द्वारा बहादुरगंज पुलिस को दी गई। जहां सूचना पर बहादुरगंज थाने की गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात घने कोहरे का लाभ उठाकर अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के कार्यालय कक्ष सहित शौचालय एवं भंडार कक्ष का ताला काट कर कार्यालय सहित अन्य कमरों में रखें दो मोटर एवं एक एमप्लीफायर की चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे हैं।
जहां घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शनिवार के दिन विद्यालय पहुंचने पर मिली। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने सहयोगी शिक्षकों के संग विद्यालय पहुंचे।
वही मामले में थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा घटना के लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दी गई है। जहां पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेजने की कवायद की जाएगी।



























