काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पानीसाल में लगा टीएलएम मेला, बेहतर प्रदर्शनी को मिला अवसर

SHARE:

विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मे बनेगा नजीर

बेहतर प्रदर्शनी को बीआरसी स्तर पर मिलेगा अवसर

प्रतिनिधि/ किशनगंज

सदर प्रखंड के काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय पानीसाल में शनिवार को सीआरसी स्तरीय टी.एल.एम मेला का आयोजन किया गया. इस कर्यक्रम का शुरुआत कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयक मो. एन अख्तर, संचालक सह प्रधानाध्यापक सुब्रत दास, मध्य विद्यालय पानीसाल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा ने संयुक्त रूप से से फीता काट कर किया.

सी आर सी अंतर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया. इसके बाद सभी विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने बारी-बारी से अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया तथा उसके लाभान्वित बच्चे के बारे में जानकारी साझा की. सीआरसी संचालक सुब्रत दास ने अपने संबोधन मे कहा कि टीएलएम मेला 3.0 से काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अंतर्गत विद्यालय मे हो रहे पठन पाठन मे नवाचार ओर सृजनात्मक शिक्षा का संचार आयेगा.

टीएलएम मेला में प्रत्येक विषय के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को ओर बल मिलेगा.इस मेले में हिंदी, उर्दू, अँग्रेजी, गणित और पर्यावरण संरक्षण विषय पर केंद्रित था. इस मेले में शिक्षकों के द्वारा बेहतर टीएलएम प्रदर्शन किया गया. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार झा ने कहा कि इस टीएलएम मेला के आयोजन से विद्यालय में बेहतर शिक्षा बच्चों को मिलेगा.सरकार लगातार विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयासरत है.बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षक की भूमिका अहम है.

जिसमें यह मेला मील का पत्थर साबित हो रहा है.इस मेले के सफल संचालन में उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत राम दास, पवन कुमार सिंह, आनंद मोहन, मो डी आलम, अनिल कुमार, धर्मेश कुमार, विद्यालय लिपिक मो जनरल नियाज ने भूमिका निभाई . इस मेले में शिक्षक अब्दुल हक, रमीज रज़ा, मोफिजुर्रहमान ,रमाकांत राजवंशी शिक्षिका शबाना आजमी, सुषमा कुशवाहा,सायरा बानू आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने टीएलएम प्रस्तुत किया.

सबसे ज्यादा पड़ गई