किशनगंज में NIA की दबिश,दूसरे दिन भी दो लोगों से पूछताछ जारी,चर्चाओं का बाजार गर्म

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में NIA की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी है।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो पूर्व सदस्यों से सदर थाना में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की दो सदस्यीय टीम के द्वारा लगातार पूछताछ किया जा रहा है ।हालांकि अधिकारी मामले को लेकर मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है ।गौरतलब हो कि चार महीने में दूसरी बार NIA की टीम किशनगंज पहुंची है ।

गौरतलब हो कि शुक्रवार दोपहर को दो लोगो को पूछताछ के लिए सदर थाना लाया गया था जहां पर एक व्यक्ति आफताब से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया जबकि शहर के उत्तर पल्ली निवासी महफूज आलम से देर रात तक पूछताछ की गई ।उसके बाद शनिवार यानी आज दोनों से पूछताछ की जा रही है ।

सूत्रों की माने तो पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा होने की संभावना है।गौरतलब हो कि चार महीने पहले पीएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महमूद आलम नदवी को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया था ।महमूद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहले विदेश भाग गया था उसके बाद वो किशनगंज में छुप कर शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा था ।

बताते चले कि महफूज आलम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य थे । फुलवारी शरीफ मामले का उद्भेदन होने के बाद इन्होंने संगठन से नाता तोड़ लिया था ,लेकिन अब चार महीने के बाद पहुंची NIA की टीम जिस तरह से पूछताछ कर रही है उसके बाद कई खुलसा होने की संभावना है ।NIA के अधिकारी द्वारा जिस जगह पूछताछ की जा रही है वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है ।पुलिस अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे है। देखने वाली बात होगी कि पूछताछ के बाद क्या दोनों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है या फिर छोड़ दिया जाता है।गौरतलब हो कि 2022 में फुलवारी शरीफ मॉड्यूल का खुलसा होने के बाद NIA ने मामले में 22 लोगो के खिलाफ देश विरोधी साज़िश रचने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था ।इनपर यह आरोप है कि विदेशी फंडिंग के जरिय ये लोग भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से काम कर रहे थे।NIA ने मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई