सुरक्षा के मद्देनजर बैंकों मे चलाया गया जाँच अभियान

SHARE:

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत कुमार

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार के दिन बहादुरगंज थाना क्षेत्र मे बैंक एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानो की जांच बहादुरगंज पुलिस के द्वारा की गई। साथ ही साथ पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर सघन वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।

जानकारी के अनुसार बहादुरगंज पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी बैंकिंग प्रतिष्ठानो मैं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों की सुरक्षा जांच की गई।


जहां बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा बैंक प्रतिष्ठानों में मौजूद पुलिसकर्मियों को दिया गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारीयों द्वारा शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी भी ली गई। इस दौरान ही अधिकारियों द्वारा बड़े निकासी किसी व्यक्ति के द्वारा किए जाने की सूचना पहले पुलिस को देने की बात भी कही गई।

वही बैंक के गार्ड को भी अधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक के अंदर आने वाले लोगों के कागजात की जांच वह अवश्य करें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसके पहचान पत्र की भी जांच अनिवार्य रूप से करें साथ ही साथ निकटवर्ती थाना को इसकी सूचना भी दें। वहीं इसी दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल के द्वारा सघन वाहन जांच भी चलाया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई