अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की निवासी बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की हुई हत्या के बाद एक तरफ जहां पुलिस ने आरोपियों के धरपकड़ हेतु छापेमारी तेज कर दिया है । वही शिक्षक संघ के द्वारा केंडल मार्च निकाल कर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
वही मामले में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब मृतक शिक्षिका की बहन जूली कुमारी ने पत्रकारों से बात करते हुए विद्यालय के ही एक शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया।यही नहीं जुली वर्मा ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि करीब एक वर्ष पहले इसी विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा मेरी बहन शिवानी पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
जिसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।जूली कुमारी ने कहा कि आरोपी शिक्षक के द्वारा पिछले एक साल से उनकी बहन को परेशान किया जा रहा था साथ ही उन्होंने प्रधान शिक्षक पर भी शक जताया है।जूली ने कहा कि प्रधान शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनकी बहन ने शिकायत की थी हो सकता है कि वो भी हत्या कांड में शामिल हो और किसी से हत्या कारवाई गई हो।
वही पूर्णिया डी आई जी प्रमोद मंडल ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और उनके द्वारा तमाम बिंदुओं की जांच की गई है।
श्री मंडल ने एक व्यक्ति के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।वही उन्होंने सुपारी किलिंग की आशंका जताते हुए कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दे कि बुधवार को खाबदा कन्हैली गाँव के शिव मंदिर के समीप बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी



























