किशनगंज में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए राजद नेताओं की बैठक आयोजित

SHARE:

संवाददाता। किशनगंज

मंगलवार को राजद नेता व पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के कार्यालय में राजद जिला कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अंजार नईमी ने किया।बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई, और जिला संगठन के पुनर्गठन व संगठन को धार धार बनाने पर जोड़ दिया गया।

साथ ही जनसमस्याओं के समाधान और जनता की आवाज बनकर, जनता मालिक के कल्याण के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखने की बात की गई हैं।

बैठक में पूर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय महासचिव(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)स्ऊद असरार , पूर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मास्टर मुजाहिद आलम , जिला प्रधान महासचिव मज़हरुल हसन, मुस्ताक आलम, दानिश इकबाल, शम्स इम्तियाज़, मो. आलमगीर, सलीम अहमद, मो. मंजर आलम, रेहान अहमद, रहमत खान, कमरूल हुदा, मो. इफ्तेखार, मो. नूरुद्दीन, देवेन यादव, उस्मान गनी, नन्हा मुश्ताक, गुफरान फ़ौजी, नजमुल हुदा, परवेज आलम, अहद हुसैन, डॉ नूर आलम, दिलावर हुसैन, अकमल यज़दानी, मो. अकबर अली, मो.तारिक आजम, मो. मुदस्सिर नज़र, मो. खुर्शीद आलम, ई. फरहान , मो. निजाम , भोला बोसाक , जावेद प्रधान, अकबर फौजी आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई