अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर किशनगंज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को किशनगंज सदर अस्पताल मे एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटीस जिला इकाई  के तत्वाधान मे एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सकों, पैरा–मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सचिव द्वारा की गई, जिसमें मुख्य वक्ता मनिंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू ने उपस्थित जनसमूह को NALSA एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं, अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार एवं न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं, जिनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन और कुप्रथाओं के उन्मूलन पर अपने विचार साझा किए।

 दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं, मेडिकल सुविधाओं और सामाजिक अधिकारों पर चर्चा की। कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अस्पताल की नर्सिंग छात्राओं और अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता दिखाई।

अंत में कार्यक्रम का औपचारिक समापन डिप्टी सीएमओ डॉ. अनवर हुसैन के संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने, उन्हें सम्मानजनक जीवन और समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को जागरूकता फैलाने और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुँचाने का आह्वान किया।

अस्पताल के राणा अविनाश जी ने दिव्यांग साथियों को अपना यू डी आई दी कार्ड बनाने में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के इस आयोजन ने सामाजिक समावेश, अधिकार संरक्षण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनिंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू ,जिला सचिव श्याम गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप प्रधान, सैदुल, कदम लाल सिंह, नौशाद के साथ जिले भर से आए दिव्यांग जन उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई