बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
मंगलवार की अहले सुबह बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 स्थित एक घर मे अचानक आग लगी की घटना घटित होने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां आग की भीषण तेज लपटों को देख आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर बहादुरगंज थाने में तैनात अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने मे जुट गयी।
आग की तेज लपटों पर काबू पाते पाते घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित गृह स्वामी सईदुर रहमान ने बताया की वह गोपालपुर वार्ड 17 स्थित किराये के कमरे मे रहकर गांव गांव घूमकर फेरी का कारोबार किया करता था।इस क्रम मे फेरी के कारोबार हेतु कमरे मे रखा हजारों का समान जलकर पूरी तरह राख़ मे तब्दील हो गया।वहीँ उन्होंने बताया की कमरे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी की घटना घटित हुई है।





























