किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय फोहिद टोला, खजुरबाड़ी में सोमवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर सुबह से ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति से गुलजार रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सामूहिकता, पोषण जागरूकता और विद्यालय से जुड़ाव को बढ़ाना था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाध्यापक परमेश्वर प्रसाद ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाएं बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। तिथि भोजन जैसे आयोजन से न केवल विद्यार्थियों में विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ता है, बल्कि अभिभावकों में भी सरकार की शिक्षा-हितैषी पहल के प्रति भरोसा मजबूत होता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में पोषण स्तर सुधारने और आपसी सौहार्द बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि तिथि भोजन से बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ी है और वे पढ़ाई के प्रति अधिक प्रेरित हुए हैं। कई अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय नियमित रूप से बच्चों के हित में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है।
जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी उत्कृष्ट सुविधा और प्रेरणादायक वातावरण मिल सके।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिलजुल कर भोजन ग्रहण किया और दिनभर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है कि शिक्षा और पोषण दोनों ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समान रूप से जरूरी हैं।इस दौरान प्रधान शिक्षक परमेश्वर प्रसाद सिंह ,पूर्व प्रधान श्री नकीब आलम ,सहायक शिक्षक जाफिरुल हसन एवं ज्योति वरुण, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव श्रीमती मुन्नी देवी ,अध्यक्ष कौसर आलम व अन्य मौजूद थे।





























