किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत इमाजुद्दीन नव प्राथमिक विद्यालय नयाबस्ती में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को विद्यालय में अवकाश रहने के कारण घटना का पता सोमवार सुबह लगा। जब शिक्षक पंकज टुडू स्कूल पहुँचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय कक्ष का ताला कटा हुआ है और वहाँ रखी मास्टर चाभियों का गुच्छा गायब है।
रसोईघर की जाँच करने पर पाया गया कि चोर दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसे और वहाँ से 4 बोरी चावल तथा 2 भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। चाभी की चोरी होने के कारण विद्यालय के सभी कमरे बंद रहे, जिससे बच्चों को करीब एक घंटे तक खुले में ही पढ़ाई करनी पड़ी।
बताया जाता है कि इससे पूर्व भी इसी विद्यालय से एक गैस सिलेंडर चोरी हो चुका है। वहीं विद्यालय से मात्र 500 मीटर दूर स्थित धरधरिया विद्यालय में हाल ही में हुई भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगाछ थाना से एसआई शिवपूजन सिंह पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसआई ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
विद्यालय के शिक्षकगण ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।





























