टेढ़ागाछ रेलवे हॉल्ट के पास मिला संदिग्ध शव, इलाके में दहशत; पुलिस जांच में जुटी।

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ रेलवे हॉल्ट के निकट बुधवार की सुबह एक संदिग्ध शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के पास शव को देखकर इसकी सूचना टेढ़ागाछ थाना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई।

सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को बंदिश में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने प्राथमिक रूप से घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए लोगों से पूछताछ की तथा शव के आसपास मिले साक्ष्यों को सुरक्षित किया। शव की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत है और आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपीएफ (Government Railway Police Force) को सूचना दे दी गई है और जीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास शव का मिलना कई आशंकाओं को जन्म देता है, इसलिए हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह-सुबह जब कुछ ग्रामीण रेलवे हॉल्ट के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी। यह साफ नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना का मामला है, आत्महत्या है या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। घटना से पूरे इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई